NEWS7AIR

डीएवी शिक्षा और संस्कार का मंदिर–एस.के.मिश्रा

Ranchi: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, में आज दिनांक 07 अप्रैल, 2025 को नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत वैदिक हवन एवं यज्ञ के साथ हुई। इस अवसर पर एल.के.जी. से लेकर कक्षा बारहवीं तक (कक्षा ग्यारहवीं को छोड़कर) के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।

हवन के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य-सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी,डीएवी पब्लिक स्कूल्स,झारखंड ज़ोन ‘जे’,एस. के. मिश्रा ने नव नामांकित बच्चों तथा कक्षोन्नत विद्यार्थियों का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुष्पवर्षा एवं तिलक लगाकर स्वागत किया।

श्री मिश्रा ने शिक्षकों से विद्यार्थियों के समुचित एवं सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयासरत रहने का आह्वान किया।उन्होंने बच्चों को परिश्रम के महत्व एवं अनुशासन की आवश्यकता पर प्रेरक संवाद के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि “डीएवी संस्था केवल शिक्षा नहीं,अपितु संस्कारों का भी मंदिर है।”

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार अमरेश,एन. के. दुबे,बी. कार्तिक,संजय मंडल,ए. के. मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.