Ranchi: श्री श्री मां शक्ति सेना रामनवमी पूजा समिति हरमू रांची के बैनर तले हर्ष उल्लास के साथ धूम धाम से पूजा सम्पन्न कराया गया .
आज के इस रामनवमी पूजा समिति की अध्यक्ष वार्ड 34 हरमू की समाज सेवी सह पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सुमन सिंह जी और उनके टीम के द्वारा पूजा स्थल पर हनुमान चालीसा का कार्यक्रम और साथ ही मुख्य संरक्षक और हम सभी के अभिभावक श्री धर्मेंद्र सिंह जी, श्री अनिल सिंह जी, सर्वेश जी, संजीव एक्का जी,उपेंद्र कुमार जी,तरुण विप्लवी जी पवन सिंह जी मनीषा सिंह जी रीना सिंह जी और साथ ही अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहना कर और अंग वस्त्र दे कर किया गया आज मुख्य संरक्षकों और अतिथियों के द्वारा राम भक्तों के बीच शरबत और चना गुड का भी वितरण किया गया .