राउरकेला के बाद बालेश्वर योगासन प्रतियोगिता में भी जगदीश ने जीता स्वर्ण : सभी ने कहा तुसी ग्रेट हो वीर जी
Ranchi: “विनयसा” राष्ट्रीय स्तर की योग चैंपियनशिप – 2025 का आयोजन प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान संस्थान और एनएसएस इकाई उत्कल संस्कृति विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के द्वारा दिनांक 5 एवं 6 अप्रैल 2025 को चिड़िया पोलो, वी.एन. मार्ग, बालासोर, ओडिशा हुआ।
विभिन्न क्षेत्रों से आए तेरह निर्णायको ने अपना निर्णय दिया।
चैंपियनशिप में डिवाइन योगा अकेडमी झारखंड के जगदीश सिंह, शत्रुघन कुमार, प्रदीप कुम्भकार ने झारखण्ड का प्रतिनिधित्व किया।
जगदीश सिंह को 50 प्लस में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ । ज्ञात हो कि पिछले दिनों ओडिशा में आयोजित प्रथम ओपन राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप मे भी जगदीश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था
सीनियर ग्रुप में प्रदीप कुम्भकार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
डिवाइन योगा अकेडमी की डायरेक्टर डॉ परिणीता सिंह ने टीम का उत्साहवर्धन करते हुए अच्छे भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा के विभिन्न जिलों से प्रतियोगियों ने भाग लिया।