Ranchi: बृहस्तिवार को दीभा,चतरा के स्थानीय इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में हवन पूजन कर नवीन शैक्षणिक सत्र 2025- 26 का आरंभ किया गया। जिसमे मुख्य यजमान के रूप में विद्यालय के विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के माननीय सचिव संजय सिन्हा व प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह ने विधिवत रूप से आचार्य शिवनंदन शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर संपन्न कराया।
वही विद्यालय के सभी आचार्य आचार्या एंव भैया बहनों ने सस्वर भक्तिपूर्ण वातावरण में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया। इस दौरान विद्यालय के सभी आचार्य आचार्या ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा स्थल में स्थित पंचकुंडीय हवन कुंड में आहुति दी।प्रधानाचार्य ने हवन पूजन को संस्कारक्षम वातावरण के निर्माण का श्रेष्ठ माध्यम बताते हुए छात्रों के बहुमुखी विकास अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार की मंगल कामना व उतरोत्तर विकास के कामना की। उन्होंने नवीन सत्र में नवीन उत्साह एवं उमंग के साथ अध्ययन अध्यापन का आवाहन किया।
इस पुनीत कार्यक्रम में सभी आचार्य दीदी जी की सहभागिता रही।