बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि: प्रसिद्ध चित्रकार मोहम्मद साबिर हुसैन ने बनाई भावनात्मक पेंटिंग
Ranchi: बॉलीवुड के महान अभिनेता मनोज कुमार के निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। उन्हें उनके देशभक्ति फिल्मों में योगदान के लिए “भारत कुमार” के नाम से भी जाना जाता था। देश के प्रति प्रेम और समर्पण को उन्होंने जिस तरह से परदे पर उतारा, वो आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है।
इन्हीं भावनाओं को समर्पित करते हुए, मशहूर चित्रकार मोहम्मद साबिर हुसैन ने एक विशेष पेंटिंग बनाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। यह पेंटिंग मनोज कुमार के जीवन, उनके फिल्मी सफर और उनके देशभक्त किरदारों को समर्पित है। इसमें उनके प्रसिद्ध फिल्मों के दृश्य और उनका सांकेतिक योगदान बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया गया है।
साबिर हुसैन ने कहा, “मनोज कुमार जी सिर्फ अभिनेता नहीं थे, वो एक विचारधारा थे। उन्होंने हमें बताया कि देश से प्रेम सिर्फ किताबों में नहीं, फिल्मों और भावनाओं में भी होता है। यह पेंटिंग मेरे दिल की एक छोटी सी पेशकश है भारत कुमार के लिए।”