NEWS7AIR

आदिवासी समन्वय समिति ने आदिवासियों पर हुए हमले के मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की

रांची: आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक लक्ष्मी नारायण मुंडा ने 1 अप्रैल 2025 को सरहुल महौत्सव के दिन दूसरे संप्रदाय के द्वारा आदिवासी पाहन परिवारों और आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ हमला करके मारपीट कर घायल किये जाने की कड़ी शब्दों में निंदा की है।

श्री मुंडा ने कहा कि पुलिस प्रशासन अविलंब इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी कारवाई करे। उन्होंने कहा इस राज्य में आदिवासियों के सबसे बड़े त्यौहार सरहुल पूजा के दौरान दूसरे समुदाय के द्वारा इस तरह की कुकृत्यों को अंजाम देना आदिवासी विरोधी मानसिकता का परिचायक है। यह राज्य की सामाजिक सद्भावना के लिए भी बड़ा खतरा है।

रांची जिला अंतर्गत पिठौरिया थाना के बालू गांव में ऐसी घटना का अंजाम देना आपराधिक कुकृत्य ही नही आदिवासी समुदाय को दूसरे समुदाय के द्वारा दबाकर रखने की मंशा को भी दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों के उपर एससीएसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जिला प्रशासन कारवाई करें। अन्यथा इसके खिलाफ आंदोलन तेज होगा तथा आदिवासी समाज चुप नहीं बैठेगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.