NEWS7AIR

योगासन प्रतियोगिता में एसबीयू को मिले मेडल

Ranchi: जेपी अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, राउरकेला द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रथम ओपन राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता (29-30 मार्च) में सरला बिरला विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने मेडल जीता है। महिला ट्रेडिशनल वर्क में रूपा कुमारी (एमएससी योगिक साइंस) और पुरुष वर्ग में पंकज कुमार महतो (बीएससी योगिक साइंस) ने कांस्य पदक हासिल किया। पंकज ने आर्टिस्टिक एकल प्रतियोगिता में भी रजत पदक जीता।

इस योगासन प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के 5 से लेकर 75 वर्ष तक के प्रतिभागी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रमुख जज एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर उपस्थित रही एसबीयू रांची की योग विज्ञान एवं नेचुरोपैथी विभाग की सह प्राध्यापिका श्रीमती अंजना कुमारी सिंह एवं विभाग के प्रयोगशाला सहायक पंकज केसरी को सम्मानित किया गया। एसबीयू के योग प्रतिभागियों के मेडल हासिल करने पर योग एवं नेचुरोपैथी विभाग की डीन डॉ नीलिमा पाठक, विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना मौर्या समेत अन्यान्य शिक्षकगणों ने हर्ष व्यक्त किया है।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.