लोकसभा में 50 सीटें भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस, एनडीए 400 के पार; ओडिशा में पीएम मोदी ने कहा
फुलबनी, 11 मई: ओडिशा की कंधमाल लोकसभा सीट के फुलबनी में आयोजित रैली में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 50 सीटें भी नहीं जीत पाएगी और चुनाव के बाद कांग्रेस विपक्षी दल का दर्जा भी नहीं मिलेगा.
उन्होंने कहा कि भारत ने मन बना लिया है कि लोकसभा में एनडीए 400 के पार जाएगी.
उन्होंने ओडिशा की जनता से कहा कि इस बार राज्य में बीजेपी सरकार का मुख्यमंत्री वही होगा जो उड़िया भाषा और संस्कृति को समझता हो और ओडिशा को पहली बार डबल इंजन की सरकार मिलेगी.
अपने भाषण के दौरान पीएम ने कहा कि आज ही के दिन 26 साल पहले वाजपेयी सरकार ने पोकरण (परमाणु) परीक्षण किया था, जिससे दुनिया भर में भारत का कद बढ़ा था.
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने लोगों के 500 साल के इंतजार को खत्म किया.