NEWS7AIR

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बांग्लादेश के हिंदुओं को साथ देने का  किया आह्वान 

 

रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बांग्लादेश के हिंदुओं को साथ देने का आह्वान किया है।   यह बात संघ ने अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देने के लिए रांची महानगर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी।   

“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक आयोजित करता है जो संघ की सर्वोच्च बड़ी बैठक होती है । इस बैठक में प्रत्येक प्रांत से चयनित प्रतिनिधि, विविध संगठन के अखिल भारतीय अधिकारी भाग लेते हैं इस बैठक मे झारखंड के 33 कार्यकर्ता गये  थे। इस वर्ष की बैठक 21, 22 एवं 23 मार्च 2025 को बेंगलुरु के चन्नाहली मे प. पु. सरसंघचालक मोहन भागवत जी एवं सरकार्यवाह माननीय दत्तात्रेय होसबले जी ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर प्रतिनिधि सभा बैठक को प्रारंभ किये। प्रतिनिधि सभा बैठक में एक प्रस्ताव एवं एक संकल्प क्रमशः 1) बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता से खड़े रहने का आह्वान तथा 2) संघ शताब्दी के उपलक्ष में संकल्प (विश्व शांति और सामूहिक समृद्धि के लिए समर्थ और संगठित हिंदू समाज का निर्माण पारित किया गया ,”  संघ के झारखंड प्रान्त संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने कहा। 

  
उन्होंने ने बताया कि: “प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह जी का वक्तव्य भारत की महान महिला स्वतंत्रता सेनानी महारानी अब्बक्का के जन्म की 500वीं वर्षगांठ पर किया गया । सभा में संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर आगामी 1 वर्ष की योजना बनाई गई जिसके तहत 1)शताब्दी वर्ष के प्रारंभ विजयादशमी 2025 पर मंडल, बस्ती, खंड, नगर एवं जिला स्तर पर पूर्ण गणवेश में संचलन, 2) घर-घर संपर्क  3) हिन्दू सम्मेलन 4) प्रबुद्ध जन गोष्टी। 5) सामाजिक सद्भाव बैठक 6) 25 सितंबर 2026 से 10 अक्टूबर 2026 तक की अवधि मे एक सप्ताह अधिकतम  स्थान मे सभी आयु के स्वयंसेवकों की शाखा लगाना। 7) युवाओं के लिए भी विशेष कार्यक्रम की योजना बनायी गयी।  इन सभी कार्यक्रम में विशेष रूप  से पंच परिवर्तन (स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन,  सामाजिक समरसता ,पर्यावरण और नागरिक कर्तव्य) पर चर्चा / उद्बोधन  होगा ।” 

उन्होंने जानकारी दी की प्रतिनिधि सभा में कार्य विस्तार पर व्यापक चर्चा हुई  और यह बताया गया कि  वर्तमान में देश भर में कुल 51710 स्थान में 83129 शाखा, 32147 मिलन एवं 12091 संघ मंडली है । जो गत वर्ष की अपेक्षा शाखा, मिलन एवं मंडली में काफी वृद्धि है । प्रतिनिधि सभा में संघ के 6 गतिविधियों क्रमशः गौ सेवा, कुटुंब प्रबोधन, धर्म जागरण, सामाजिक समरसता, पर्यावरण एवं ग्राम विकास पर विशेष चर्चा हुई एवं आगामी शताब्दी वर्ष की योजना बनाई गई । प्रतिनिधि सभा में विविध संगठनों ने भी अपना प्रतिवेदन रखा। आगामी शताब्दी वर्ष की योजना बनाई गई। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झारखंड प्रांत का भी इस प्रतिनिधि सभा में वृत्त रखा गया।  जिसमें 879 स्थानों मे कुल  शाखा, मिलन एवं संघ मंडली सहित 1411 हैं । इस वर्ष  संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) 24 मई 2025 से  09 जून 2025 प्रात: तक सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हारटोली,हजारीबाग मे सम्पन्न  होगा।   भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती पर झारखण्ड  के सभी शाखा पर कार्यक्रम होंगे ।

उन्होंने बताया की भारतीय नववर्ष/वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर संघ की ओर से समाज से आग्रह किया गया है कि है:आगामी ३०.०३.२०२५ को भारतीय नववर्ष/वर्ष प्रतिपदा के कार्यक्रम  सभी सम्मिलित हों,  शुभकामना संदेश अपने प्रियजनों को प्रेषित करें। अपने घरों में उत्सव का माहौल बनाएं और भगवा ध्वज लगाएं। मंदिरों में विशेष आरती की व्यवस्था करें। पूरा समाज मिलकर नववर्ष का उत्सव मनाएं। 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.