NEWS7AIR

जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वाधान में आरोग्य भवन में दो दिवसीय कार्यशाला

Ranchi: जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वाधान में आरोग्य भवन में प्रांतीय कार्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया. जिसमें प्रमुख रूप से पांच श्रेणी यो में रखा गया . पहान महिला किसान बुद्धिजीवी तथा युवा समूह की बैठक की गई . जिसमें जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा डीलिस्टिंग कार्यक्रम को तेज एवं धार बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में डॉक्टर कार्तिक उरांव एवं भगवान बिरसा मुंडा के अधूरे सपने को पूरा दिल्ली चलो दिल्ली चलो करने के लिए समाज के जिला से प्रखंड ,पंचायत, गांव के अखड़ा , के अंतिम व्यक्ति तक जाने का अभियान के रूप में योजना बनाई गई .

बैठक 5 सत्रों में आहूत की गई तथा सभी श्रेणी का प्रस्तुत करते हुए अपना अपना लक्ष्य योजना प्रस्तुत की गई . इस संदर्भ में आने वाले दिनों में पहान सम्मेलनों, किसान , महिला सम्मेलनों, युवा सम्मेलनों, सरहुल मिलन , समारोह कार्यक्रम करके जनजाति समाज को जागरूक करने का निर्णय किया गया. इस कार्यशाला में मेघा उरांव एवं पिंकी खोया अपने-अपने विचार रखें .

इस बैठक में मुख्य रूप से विमल पहान ,बालेश्वर पहान, रघु पहान ,फागुन मांगा, पंचम मुंडा,, बृंदा उराँव, कर्मपाल उरांव, सुनील फकीरा कच्छप, प्रदीप लकड़ा, प्रदीप टोप्पो ,डॉक्टर बुटन महली, विनोद कच्छप, गंगोत्री कुजूर ,आरती कुजूर, अंजलि लकड़ा, सोमा उराँव, हिंदूवा उराँव, सनी उराँव, राजू उराँव, कार्यशाला का उद्देश्य क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव,तुलसी प्रसाद गुप्ता, देवनंदन सिंह , तथा इस कार्यक्रम की धन्यवाद ज्ञापन नकुल तिर्की के द्वारा किया गया

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.