NEWS7AIR

कामरेड सिंनगी खालखो जी को दी गयी श्रद्धांजलि

Ranchi: महेंद्र सिंह भवन भाकपा माले पार्टी राज्य कार्यालय में ऐपवा जिला अध्यक्ष और भाकपा माले कार्यकर्ता कामरेड सिंनगी खालखो जी को श्रद्धांजलि दिया गया . कामरेड सिंनगी खालखो की 17/3/25 को निधन हो गया था.

इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सुदामा खलखो(सिंनगी खालखो जी के पति),मनोज भक्त(राज्य सचिव),मोहन दत्त, शुभेंदु सेन , एती तिर्की,समर सिन्हा ,विजय कुमार ,अनीता देवी ,सुशीला तिग्गा ,मेवा लकड़ा ,गीता तिर्की ,सपना गाड़ी ,सुषमा गाड़ी ,सुमी उरांव , जसिंता देंता ,जतन नाग, चांदो जी, बालेश्वर पाहन , लालो दी, कुमार वरुण, भीम साहू ,शनिचरवा उरांव ,आर एन सिंह ,नंदिता भट्टाचार्य सहित कई साथी मौजूद थे.

कॉमरेड सिंनगी खालखो को एक मिनट का मौन और पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि सभा को शुरू किया गया

वक्ताओं ने कॉमरेड सिंनगी खालखो के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला पार्टी के शुरुआती दौर से लेकर अपने जीवन के अंतिम छन तक कॉमरेड पार्टी के साथ रही। सिंनगी खालखो जी के चले जाने से पार्टी और ऐपवा के काम में जो शून्यता या जो अभाव पैदा हुआ है शून्यता को भरने के लिए रांची में राज्य को एक अलग प्रयास के साथ लगना होगा ।

सिंनगी खालखो की मौत क्रांतिकारी की मौत है और क्रांतिकारी की मौत के शौक को शक्ति में बदल देने की परंपरा रही है इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस श्रद्धांजलि सभा में साथी के द्वारा अधूरे कामों को उनके राह पर चलते हुए निष्ठा के साथ पूरा करने में लगेंगे उनकी तरह नए पार्टी कैडर का निर्माण करेंगे किसी पद की लोभ के बिना पार्टी के काम को आगे बढ़ाने की चेष्टा में लगने का संकल्प लिया गया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.