चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के गीतिलिपी गांव में दिल दहनाने वाली घटना सामने आई है। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित गीतिलिपी गांव के एक घर में आग लगने से चार बच्चे जिंदा जल गये।
सोमवार की सुबह चार बच्चे घर के अंदर पुआल में खेल रहे थे। इसी दौरान पुआल में आग लग गई और बच्चे जिंदा जल गये। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और बच्चों के शव को घर के अंदर से निकाल लिया और आग पर काबू पर लिया है।