NEWS7AIR

पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, हादसे में दुकानदार समेत 5 की जलकर हुई दर्दनाक मौत

जलेश शर्मा 

गढवा: गोदरमाना बाजार में वनांचल ग्रामीण बैंक के सामने स्थित कुश कुमार की पटाखों की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में दुकानदार समेत पांच लोगों की जलने से मौत हो गयी।दुकान में आग कैसे लगी किसी को कुछ पता नही है।आग लगते ही पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,किन्तु तबतक बड़ा नुकसान हो चुका था।
इस संबंध में एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि करीब 1.45बजे पटाखा दुकान में आग लगी,जिसमे तीन बच्चों समेत पांच लोगों की जलने से मौत हो गयी। आग लगने के कारणों को पता लगाया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक होली त्यौहार पर कुछ बच्चे पटाखा दुकान से पटाखा लेकर असली नकली पटाखा का परीक्षण कर रहे थे।इसी दौरान निकली चिंगारी से पटाखे की दुकान में आग लग गयी,जो देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया।इस अगलगी में दुकानदार कुश कुमार साह 40 वर्ष ,अमित केशरी 32वर्ष, सुशीला केरकेट्टा 14 वर्ष,विकास केसरी के सात साल का बेटा भोला और 9 साल का नमन शामिल है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.