NEWS7AIR

NTPC के DGM की हत्या में अमन साहू गैंग का कोई हाथ नहीं : मयंक सिंह गैंग

हजारीबाग : हजारीबाग के NTPC केरेडारी के DGM कुमार गौरव की हत्या में अमन साहू गैंग का कोई हाथ नहीं है। इसको लेकर गैंगस्टर अमन साहू के खासमखास मोस्ट वांडेट कुख्यात मयंक सिंह ने प्रेस रिलीज जारी किया है। यह प्रेस रिलीज मयंक सिंह के नाम के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है… “कुछ समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से जानकारी हो रही है कि एनटीपीसी अधिकारी कुमार गौरव की हत्या से हमारे गैंग का नाम जोड़ा जा रहा है!

गैंग का इस हत्याकांड से कोई सरोकार नहीं है! गैंग के द्वारा किसी भी की गयी कार्यवाई की जिम्मेवारी ली जाती है! समाचार पत्रों से ही ज्ञात हुआ है कि पुलिस का दावा है कि गैंग के द्वारा अपने लोगों को पेटी में कार्य दिलाने के लिए ट्रांसपोर्टर और अन्य कोयला व्यापारियों को दबाव बनाया जा रहा है! गैंग ऐसे किसी कार्य का समर्थन नहीं करती है, गैंग को भी अपने स्तर से जानकारी हुई है कि कुछ पूर्व उग्रवादी, अपराधी और नेता किस्म के लोग भाई अमन साहू के नाम का ईस्तेमाल कर कोल व्यापरियों, ट्रांसपोर्टरो के बीच अमन साहू के करीबी होने का दावा करते हैं और काम हासिल करने के लिए दबाव बनाते है! ऐसा नहीं है कि पुलिस को ऐसे तत्वो की जानकारी नहीं है! पुलिस अपने स्तर से कार्यवाई करे! भाई अमन साहू का अब गैंग के कार्यों में कोई हस्तक्षेप नहीं है और उनके नाम का ईस्तेमाल करने वालों से गैंग खुद निपटेगा!… मयंक सिंह गैंग, राहुल सिंह गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग।” हालांकि, इस वायरल पोस्ट में कितना दम है, इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

यहां याद दिला दें कि बीते दिन हजारीबाग में NTPC के DGM रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। दिन के करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार कुछ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद इलाके में तहलका मच गया था। फैली खबर के बाद मौके पर SP अरविंद सिंह भी पहुंचे थे। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.