NEWS7AIR

भूसी में छुपा कर जालंधर से पटना जा रही शराब को झारखंड पुलिस  ने गढ़वा में पकड़ा 

राजस्थानी ट्रक चालक गिरफ्तार 

रांची: शनिवार को करीब 15:10 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय गढ़वा के द्वारा गुप्त सूचना विंढमगंज (उ०प्र०) की ओर से अवैध विदेशी शराब लोड एक ट्रक नगर उंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे नि NH-75 किनारे रॉयल किचन रेस्टॉरेंट एण्ड ढाबा पर खड़ी है। पुलिस अधीक्षक महोदय गढ़वा के निर्देश कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित छापामारी दल के द्वारा पाल्हे निमियाडीह स्थित NH-75 किनारे रॉयल किचन रेस्टॉरेंट एण्ड तो पाया कि 12 पहिया ट्रक सं०- MP-65 GA-1620 ढाबा के बाहर खड़ी थी।

उक्त ट्रक के चालक सामान से संबंधित पूछताछ किया गया तो चालक ने ट्रक में प्लास्टिक स्क्रैप लोड होने की बात बताये एवं स्क्रैप से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किये। तत्पश्चात छापामारी दल के द्वारा चालक के सामने ट्रक को धान का भूसी से भरा प्लास्टिक बोरा पाया गया। जिसे हटाने पर उक्त ट्रक में अवैध विदेशी शराब की बोतलें मिली। 

सभी शराब के बोतल पर FOR SALE IN PUNJAB ONLY लिखा हुआ है। तब उक्त ट्रक के चालक ने बताया कि विदेशी शराब को संगठित गिरोह के द्वारा जालंधर (पंजाब) से पटना (बिहार) में होली त्यौहार के लिये भेजा जा रहा था।  पुलिस और सेल्स टैक्स ऑफिसर से बचने के लिए गुरुजी नामक व्यक्ति फोन पर लोकेशन दे रहा था।

 गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
=======================
 01. खेताराम, उम्र 24 वर्ष, पिता सोना राम, पता दीपला, पो०-सेड़व जिला-बाड़मेर (राजस्थान), पिन नं0-344706

कांड में जब्त सामान की विवरणी-
=======================
01. ट्रक संख्या MP-65 GA-1620

02. ट्रक में लोड विदेशी शराब (1) Imperial Blue (750 ml)-4080 पीस (340 कार्टून)
(ii) Imperial Blue (180 ml)- 11520 पीस (240 कार्टून)

(iii) Mc Dowells No 1 Original Blended Whisky (375ml)-2640 पीस (iv) Mc Dowells No 1 Deluxe Whisky original (375ml) 600 पीस (2)

03. प्लास्टिक स्कैप से संबंधित फर्जी दस्तावेज

04. एण्ड्रॉयड मोबाइल-02

05. प्लास्टिक के बोरे में भरा धान की भूसी 30 बोरा  

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.