Ranchi: सिरम टोली सरहुल सरना पूजा स्थल पर फ्लाइ ओवर का हो रहे है निर्माण को लेकर विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों का मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया गया।
इस मानव श्रृंखला में जनजाति सुरक्षा मंच एवं झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा रांची के तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों ने पुराना विधानसभा से लेकर शहीद मैदान चौक तक हर चौक चौराहा पर खड़े होकर अपना विरोध दर्ज कराया ।
जनजाति सुरक्षा मंच ने कहा कि सिरम टोली सरहुल सरना पूजा स्थल हम आदिवासियों का आस्था का केंद्र बिंदु है इस पर किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हम फ्लाईओवर निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं किंतु हमारा धार्मिक स्थल बचना चाहिए।
हम जनजाति/आदिवासियों का दुर्भाग्य है कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री हुए भी आदिवासियों का धार्मिक पूजा स्थल को बचा नहीं पा रहे हैं माननीय मंत्री और मुख्यमंत्री केवल आश्वासन भर दे रहे हैं लेकिन इसको बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
हम आदिवासियों का प्रत्येक चैत तृतीय में पूरे राज्य भर में पूरे हर्षोल्लास के साथ खासकर झारखंड के राजधानी रांची मे भव्य रूप से लाखों की भीड़ जुटांन होता है और अपना एकता और भाईचारा का संदेश देता है इसको भी वर्तमान सरकार कुचलने का काम कर रही है।
जनजाति सुरक्षा मंच ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी इस पर तुरंत ध्यान दें अन्यथा बिवस होकर बड़ा आंदोलन करने के लिए आदिवासी समाज सड़क पर उतर जाएंगे।
आज के इस कार्यक्रम में जनजातीय सुरक्षा मंच के संदीप उरांव, सोमा उरांव, मेघा उरांव, हिंदवा उरांव, जय मंत्री उरांव, शनि उरांव, विकास उरांव, लोरया उरांव, नकुल तिर्की, प्रदीप टोप्पो, बंधन मुंडा, रोपनी मिंज, रवि प्रकाश उरांव, सुषमा मिंज एवं अन्य