NEWS7AIR

सीयूजे: जनसंचार विभाग में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन

 

रांची. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में झारखंड के जाने-माने वाइल्ड लाइफ फॉटोग्राफर मुकुल मुखर्जी उपस्थित रहे। उन्होने वन्य जीवन फोटोग्राफी की उपयोगिता, इसके प्रकार, इससे जुड़ी तैयारियों और इसकी चुनौतियों के बारे में भी छात्रों के साथ विस्तार में चर्चा की।

उन्होने खुद के द्वारा खींचे गए वन्य जीवों की तस्वीरें भी छात्रों के साथ साझा की। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. देवव्रत सिंह ने वाइल्ड लाइफ पत्रकारिता की महत्ता के बारे में छात्रों को बताया। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की विभिन्न रोचक विधाओं में छात्रों ने भी जमकर रूचि दिखाई एवं कार्य शाला के दौरान रुचिकर प्रश्न पूछते नजर आए।

कार्यक्रम में कैमरा निर्माता कंपनी निकॉन के प्रतिनिधि जय कुमार ने कंपनी के नए तकनीक व उपकरणों का छात्रों के समक्ष प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समन्वयन राम निवास सुथार के द्वारा किया गया । भविष्य की इस नई संभावना का विस्तृत व रोचक जानकारी पाकर छात्रों में उत्साह नजर आया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.