NEWS7AIR

जनजाति सुरक्षा मंच पेसा कानून -1996 पर फगुवा के बाद एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगा 

Ranchi: जनजाति सुरक्षा मंच की एक बैठक प्रदेश कार्यालय आरोग्य भवन में नकुल तिर्की के अध्यक्षता में आयोजित हुई।   जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी  फगुवा के बाद  जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय पेसा कानून 1996 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों से विभिन्न जनजाति समूह , संगठन और समाज के प्रबुद्धजन सैकड़ों में भाग लेंगे  ,साथ ही आदिवासियों की सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्राकृतिक पर्व को रूढ़ि प्रथा परंपरागत के अनुरूप धूमधाम से उत्सव मनाने  का निर्णय लिया गया मंच ने झारखंड सरकार से अनुरोध करना है कि  सरहुल पर्व के लिए विशेष बजट स्वीकृत कर कार्यक्रम को प्रभावी बनाने का निर्णय किया जाए तथा तीन दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित किया जाए वही सरहुल महोत्सव दिनांक 31 मार्च 2025 को उपवास 1 अप्रैल 2025 को पूजा एवं शोभायात्रा और 2 अप्रैल को फुलखोंसी के साथ संपन्न होगा  , वही पुजा पाहनों के नेतृत्व में सभी सरना पूजा स्थल में रूढ़ि  प्रथा विधि विधान के साथ  होगा  

इस मौके पर जनजाति सुरक्षा मंच के क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव , प्रांत संयोजक हिन्दुवा उरांव , आरती कुजूर, मेघा उरांव , सन्नी उरांव  , तुलसी गुप्ता , जगरन्नाथ भगत , प्रदीप लकड़ा ,विशु उरांव , दुर्गा उरांव , विकास उरांव आदि उपस्थित थे 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.