डॉ. आनंद कुमार ठाकुर धीरेंद्र महिला पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, वाराणसी, आमंत्रित
"एआई पावर्ड पेडगॉजी: रेशैपिंग मॉडर्न टेक्नोलॉजी" पर अपना व्याख्यान देंगे
Ranchi: धीरेंद्र महिला पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज वाराणसी द्वारा दो दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम जिसका विषय है “एआई पावर्ड पेडगॉजी: रेशैपिंग मॉडर्न टेक्नोलॉजी” में डॉ. आनंद कुमार ठाकुर, सहायक प्राध्यापक, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग, रांची विश्वविद्यालय को रिसोर्स पर्सन ग्रुप में आमंत्रित किया गया है। यह प्रोग्राम तीन और चार मार्च 2025 को आयोजित किया गया है। इसमें देश भर के लगभग 125 शिक्षक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
डॉ आनंद तीन और चार मार्च दोनों दोनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उच्च शिक्षा में शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने में सहयोग पर अपना व्याख्यान तथा सभी प्रतिभागियों को हैंड्स ऑन प्रैक्टिस भी करवाएंगे। इसमें मुख्य रूप से ऐआई प्रॉन्प्ट, ऐआई स्की स्पेस, ऐआई इंटरेक्टइंग वीडियो, चैट जीपीटी आदि सॉफ्टवेयर का उच्च शिक्षा में सदुपयोग का ट्रेनिंग भी देंगे।