NEWS7AIR

सीयूजे और इसरो के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर

Ranchi: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय और अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, इसरो, अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार के बीच एमओयू के विधिवत हस्ताक्षरित मसौदों का आदान-प्रदान किया गया।

यह समझौता अंतरिक्ष मौसम प्रभाव निगरानी के भारतीय नेटवर्क के लिए है।

सीयूजे और इसरो के बीच इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर अंतरिक्ष मौसम और हमारे ग्रह पर इसके गहन प्रभाव की हमारी समझ को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एमओयू के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. के.बी. पांडा, कुलपति (प्रभारी) ने की और प्रो. के. कोसल राव (रजिस्ट्रार, सीयूजे) तथा डॉ. राजकुमार चौधरी (अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, ISRO के वैज्ञानिक) द्वारा समझौता ज्ञापन के मसौदों का आदान-प्रदान किया गया।

प्रो. सारंग मेधेकर (भौतिकी विभाग के प्रमुख) मुख्य अन्वेषक हैं और भौतिकी विभाग के डॉ. धर्मेंद्र सिंह और डॉ. विनीत कुमार अगोटिया सहयोगी शोध कार्य के नोडल अधिकारी हैं।

प्रो. मनोज कुमार (डीन अकादमिक मामले), प्रो. मनोज कुमार (डीन स्कूल ऑफ नेचुरा साइंसेज) प्रो. ए. के. पाढ़ी (डीन आरएंडडी) प्रो. एस. के. समदर्शी, प्रो ए सी पांडे, प्रो डी बी लता, डॉ ए सचान, डॉ पी के परिदा, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ जे के बराल, डॉ डाली रामू बुरादा अवसर पर उपस्थित थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.