Ranchi: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने हेमंत सरकार पर बेटियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा निशाना साधा।
राफिया ने कहा कि खूंटी में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले ने इंसानियत को शर्मसार किया, बढ़ते दुष्कर्म मामलों पर चिंता व्यक्त करती बीजेपी प्रवक्ता राफिया नाज़ ने कहा कि दुष्कर्म की घटना ने इंसानियत को हिला कर रख दिया है।18 लड़कों ने जिस तरह पांच नाबालिग आदिवासी बच्चियों के साथ किया सामुहिक दुष्कर्म,बच्चियों के साथ जो घिनौनी घटना घटी, वह हर किसी के दिल को दहला देती है।
कहा कि लगातार इस तरह की घटनाओं से यह पता चलता है कि अपराधीयो के दिलों से प्रशासन और क़ानून का ख़ौफ़ नहीं रह और इस प्रकार की रोज रोज घटती घटनाओं के बाद, बेटियाँ अब डर और भय के साए में जीने लगी हैं।
कहा कि राज्य में बढ़ते हुए दुष्कर्म के मामलों ने प्रदेश की महिला सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कहा कि राज्य में कभी मेडिकल संस्थानों में दुष्कर्म की घटनाएं होती हैं, तो कभी स्कूल और कॉलेज के पास बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं। यह हेमंत सरकार की नाकामी है। हेमंत सरकार में अपराधियों की हिम्मत बढ़ी है।
कहा कि एक तरफ़ मईया सम्मान की राशि में सरकार देरी कर रही है पर वही दूसरी तरफ़ रोज़ाना बेटियों के अपमान में कोई देरी नहीं हो रही ।इससे यह साफ़ होता है कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा में पूरी तरह विफल हो चुकी है।”
“राज्य सरकार को यह समझना चाहिए कि बेटियों को सुरक्षा देना उनका अधिकार है। अगर यही हाल रहा तो जल्द ही राज्य की बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करने लगेंगी।राफिया नाज़ ने राज्य सरकार से अपील की है कि वे इस संकट पर तुरंत कार्रवाई करें और महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं।”
“बेटियों का सम्मान और सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि यह उनका बुनियादी अधिकार है।”