Ranchi: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में तीन दिन से जारी नैक निरीक्षण दल का दौरा आज समाप्त हुआ। अंतिम दिन समिति ने विश्वविद्यालय के छात्रावास में जाकर वहाँ की सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न प्रकोष्ठ जिसमे आईक्यूएसी, विद्यार्थी कल्याण, प्रॉक्टर ऑफिस, रोजगार प्रकोष्ठ, सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन इत्यादि में भी विजिट किया तथा प्रकोष्ठों से संबंधित डेटा प्राप्त कर सत्यता जानने की कोशिश की। तीसरे दिन भी गहन जाँच-पड़ताल का दौर जारी रहा। अंत में एग्जिट मीटिंग हुई जिसमे समिति ने अपना रिपोर्ट बंद लिफाफे में कुलपति को दिया। अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने कहा की, नैक निरीक्षण को लेकर विश्वविद्यालय परिवार ने पूरी मेहनत से कार्य किया है तथा हम बेहतर ग्रेड की कामना करते हैं.
पहले दिन टीम का हुआ भव्य स्वागत
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में गुरुवार से तीन दिवसीय नैक टीम निरीक्षण का प्रारम्भ हुआ। नैक टीम में कुल सात सदस्य हैं।टीम का स्वागत पारंपरिक आदिवासी तरीके से हुआ। साथ ही सीयूजे के एनसीसी, एनएसएस तथा सुरक्षा कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया। झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने नैक टीम के समक्ष विश्वविद्यालय की विस्तृत रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। इसके पश्चात नैक समिति के सदस्यों ने कुल तीन टीम बनाकर विश्वविद्यालय के सभी संकायों तथा विभागों का दौरा किया। इस दौरान सभी संकायों के डीन ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से संकाय के शोध, शैक्षणिक, रोजगार एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों की जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने सभी विभाग के विद्यार्थियों से भी बात की, लैब, पाठ्यक्रम, कक्षा, परीक्षा इत्यादि के संबंध में विद्यार्थियों का मत जाना तथा उनसे फीडबैक भी लिया। निरीक्षण दल ने विश्वविद्यालय की विभिन्न सुविधाओं और व्यवस्थाओं का बारीकी से अध्ययन किया। निरीक्षण टीम ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के साथ बैठक भी की। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
दूसरा दिन प्रशासनिक गतिविधियों की हुई पड़ताल
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में नैक निरीक्षण दल ने दूसरे दिन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक गतिविधियों का गहन निरीक्षण किया। सात सदस्यीय दल ने सबसे पहले डीन आईक्यूएसी में पड़ताल की इसके पश्चात शोध एवं विकास प्रकोष्ठ, डीन अकादमिक कार्यालय से भी संबंधित जानकारी ली। परीक्षा विभाग में विजिट के दौरान रिजल्ट, परीक्षा, शोध उपाधि तथा प्रश्नपत्र इत्यादि से संबंधित डेटा प्राप्त किया। दल ने रोजगार प्रकोष्ठ तथा पूर्व विद्यार्थी केंद्र की कार्यशैली तथा गतिविधियों की जानकारी भी ली। शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के उन्नयन से जुड़ी विभिन्न जानकारी भी प्राप्त की गई साथ ही ढांचागत सुविधाओं की भी बारीकी से जांच की गई। एक भारत श्रेष्ठ भारत, खेलकूद प्रकोष्ठ, विद्यार्थी कल्याण प्रकोष्ठ इत्यादि में दल के सदस्यों द्वारा निरीक्षण के दौरान डाटा प्राप्त किया गया। विजिट के दौरान कैंटीन की सुविधाओं का भी जायजा लिया गया।विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों के साथ भी दूसरे दिन नैक दल के सदस्यों ने बैठक किया।