नामकुम: शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट के तत्वावधान में मरासिल्ली पहाड़ में होने वाले 12वें महारुद्र यज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गई. पीला लाल एवं भगुवा वस्त्र पहने सैकड़ों महिलाएं डोरंडा रोड़ स्थित स्वर्णरेखा नदी पहुंचीं जहां पूजा एवं मंत्रोचार के बाद कलशों में पवित्र जल भरा. सभी ऊं नमः शिवाय, हर-हर महादेव का जयघोष करतें हुए 15 किलोमीटर पदयात्रा कर वापस शिवलोक धाम पहूंची जहां पुजारियों ने कलश स्थापना कराया.
कलशयात्रा में शामिल ढ़ोल ताशा पार्टी ने भक्तिमय धुन बजाकर सबको झुमाया. इसके बाद भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सभी ने भोग प्रसाद ग्रहण किया. मुख्य पुजारी अमित महाराज जी ने स्थानीय पुजारियों की मदद से बेदी पूजन, देवताओं का आह्वान, अरनी मंथन कर अग्नि उत्पन्न कर महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ किया. मुख्य यजमान संजय सिंह ने पत्नी सहित पूजन कार्य किया.
ट्रस्ट के अध्यक्ष दयानंद राय ने बताया कि यज्ञ का समापन महाशिवरात्रि के दिन होगा. प्रत्येक दिन भंडारा आयोजित होगा. कलशयात्रा में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, मुखिया रंजीत लकड़ा, अनिल वर्मा, डॉ निकुंज वर्मा, अध्यक्ष दयानंद राय, अशोक राय,सूरत रात, विजय राय, रविन्द्र खंडित, मनोज राय, दिनेश सिंह, नरेंद्र राय, भीम राय, गोवर्धन राय, आशुतोष राय, नीलकंठ राय, राजू राय, राजेन्द्र राय, मिडिया प्रभारी राजेश वर्मा, रजत टोप्पो, अजय लकड़ा, मुकेश कुजूर, सुनील साहू आदि शामिल थे.