रांची: झारखंड कुर्मी महासभा के तत्वाधान में राजधानी रांची के बुटी चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई ।
शिवाजी मराठा साम्राज्य के संस्थापक और मराठी अस्मिता के सबसे लोकप्रिय प्रतीक थे : डॉ राकेश किरण महतो
इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों के साथ-साथ उपस्थित अतिथियों ने शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी डॉ राकेश किरण महतो ने कहा कि छत्रपति शिवाजी मराठा साम्राज्य के संस्थापक और मराठी अस्मिता के सबसे लोकप्रिय प्रतीक थे। भारतीय लोकतंत्र के 75 वर्ष बाद भी वह सबसे लोकप्रिय शासकों में एक बने हुए हैं ।
न्यायप्रिय छवि के कारण वे शिवजी काफी लोकप्रिय: गोल्फर सुखनाथ महतो
मुख्य वक्ता के रूप मैं उपस्थित सुखनाथ महतो, प्रधानाचार्य छोटानागपुर पब्लिक स्कूल,बूटी,रांची सह-अंतरराष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी ने कहा की छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को कुसूर के शिवनेरी फोर्ट में माता जीजाबाई और पिता शाह जी भोंसले की संतान के रूप में हुआ था, जिनके कुल- गोत्र को लेकर संशय था परंतु उनकी न्यायप्रिय छवि के कारण वे काफी लोकप्रिय हुए।
आज आयोजित छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह की अध्यक्षता महासभा के राजेंद्र कांत महतो ने की। इस अवसर पर महासभा के रामलाल महतो,संगीता कुमारी, रीता महतो, अनुप्रिया सुमन,जितेंद्र महतो, संजय महतो सतीश महतो, सोनू महतो,मनोज महतो सहित महासभा की सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।