रांची: शहर के बीचों-बीच फादर कामिल बुल्के पथ स्थित सदर अस्पताल से चार दिन की बच्ची चोरी होने के मामले में लोअर बाजार थाने में बीएनएस की धारा 97 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
मामले से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच शुरू हो गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “बच्ची चोरी का मामला बीएनएस की धारा 97 के तहत दर्ज होने के बाद जांच शुरू हो गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।”
थाने के प्रभारी अधिकारी दयानंद कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, “बच्चे के पिता रामगढ़ निवासी उमेश बेदिया के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है।”
जांच के बारे में पूछे जाने पर ओसी कुमार ने कहा: “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बच्चा वार्ड से नहीं बल्कि वार्ड के बाहर से चुराया गया था, जब उसकी मौसी (मां की बहन) ने उसे बाहर निकाला और एक महिला को सौंप दिया, जिसकी अस्पताल में बेदिया परिवार से दोस्ती हो गई थी। हम जांच कर रहे हैं कि बच्चे को वार्ड के बाहर कैसे ले जाने दिया गया और मौसी ने बच्चे को दूसरी महिला को सौंपते समय सावधानी कैसे नहीं बरती।”
एक पुलिस अधिकारी ने कहा: “सदर अस्पताल के सीसीटीवी की जांच करने पर पता चला कि एक महिला बच्चे को लेकर बाहर की तरफ भाग रही थी। अब जिस दिशा में महिला भागी थी, वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। हमें मामले में जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।”