संविधान जागार जतरा सहयात्रियों ने ग्रामीण विकास मंत्री सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह की मुलाकात से
Ranchi: संविधान जागार जतरा सहयात्रियों में प्रबल महतो, बलराम जी,गुरजीत सिंह, सुरेश महतो और टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की ने ग्रामीण विकास मंत्री सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात किया।
सहयात्रियों ने मंत्री दीपिका पांडे सिंह को बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय संविधान के ७५ वें साल को न सिर्फ मानना बल्कि जानना और जीना के सिद्धांतों को लेकर राज्य सरकार के साथ मिलकर पूरे झाड़खंड राज्य में इसके लिए प्रचार प्रसार और भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर मंत्री दीपिका पांडे सिंह को सारी जानकारी दी।
रतन तिर्की और प्रबल महतो ने बताया कि मार्च महीने में संविधान संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संविधान निर्माण सफ़र और संविधान निर्माण में संविधान सभा के सदस्यों की भूमिका को रेखांकित किया जायेगा।
बलराम जी और गुरजीत सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय इस सामारोह में विभिन्न विषयों पर चर्चा, प्रतियोगिता और झारखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन आगामी वित्तीय वर्ष के कार्यक्रमों की तैयारी और तैयार रूपरेखा की घोषणा भी की जायेगी। जिसमें जिला स्तर से लेकर पंचायत प्रखंड स्कूल कालेजों शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया जायेगा।
माननीय मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने संविधान जागार जातरा सहयात्रियों को पूरा सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि मार्च महीने में संविधान जागरूकता अभियान को लेकर पूरी रुपरेखा तैयार कर मुझे सौंप दीजिए ताकि जल्द से जल्द इसपर निर्णय लिया जा सके। मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।