NEWS7AIR

यूजीसी की राजभाषा निरीक्षण समिति ने किया सीयूजे का दौरा

रांची: : मंगलवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की दो सदस्यीय समिति ने झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दौरा किया. इस अवसर पर सीयूजे के माननीय कुलपति प्रो. के.बी. दास ने समिति के सदस्य के तौर पर पधारे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव एवं राजभाषाई निरीक्षण अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह चौहान एवं यूजीसी के उप सचिव एवं राजभाषाई निरीक्षण समिति के सदस्य जितेन्द्र का स्वागत एवं सम्मान पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर किया.

स्वागतोपरान्त निरीक्षण के प्रारंभ में माननीय कुलपति प्रो. के.बी. दास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में पिछले एक वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय में राजभाषा हिंदी के प्रयोग, उपयोग एवं प्रचार सम्बन्धी कार्यों को लेकर पीपीटी के माध्यम से सीयूजे के प्रभारी हिंदी अधिकारी डॉ. उपेन्द्र कुमार ‘सत्यार्थी’ द्वारा प्रस्तुति दी गयी. बैठक में विश्विद्यालय के विभिन्न प्रशासनिक एवं शैक्षणिक विभागों द्वारा हिंदी में किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई.

विश्वविद्यालय के हिन्दी कार्यान्वयन संबंधित उपलब्धियों पर निरीक्षण अधिकारियों द्वारा समाधान जताया गया और बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया गया। बैठक के उपरांत निरीक्षण समिति के सदस्यों ने विश्वविद्यालय स्थित विवेकानंद पुस्तकालय, प्रशासनिक कार्यालय, वित्त विभाग, परीक्षा विभाग एवं कुछ शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह चौहान ने हिंदी अधिकारी डॉ. उपेन्द्र कुमार ‘सत्यार्थी’ के कार्यों की सराहना की तथा विश्वविद्यालय को हिंदी में अधिक से अधिक साहित्यों के लेखन के साथ साथ महापुरुषों की जीवनियों से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को विश्वविद्यालय की दीवारों पर लिखने की सलाह दी.

निरीक्षण के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री के. के. राव, विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई क्यू ए सी) के निदेशक प्रो आर के डे, संकायाध्यक्ष (शैक्षणिक) प्रो मनोज कुमार, संकायाध्यक्ष (छात्र कल्याण) प्रो रत्नेश विश्वक्सेन, वित्त अधिकारी पी. के. पंडा, परीक्षा नियंत्रक श्री बीबी मिश्रा, आंतरिक लेखा परीक्षा प्रो विमल किशोर, पुस्तकालयाध्यक्ष, डॉ सुजीत कुमार पाण्डेय, उप कुलसचिव अब्दुल हलीम, प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ अमृत कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.