NEWS7AIR

एसबीयू में चेस प्रतियोगिता का समापन

Ranchi: एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) द्वारा आयोजित ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप (पुरुष) 2024-25 का समापन आज सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। इस टूर्नामेंट में 26 विश्वविद्यालयों के 140 से ज्यादा प्रतिभागियों ने शिरकत की। कलकत्ता विवि की टीम ने प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि जादवपुर विवि की टीम रनर अप और पटना विवि तीसरे स्थान पर रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. एस. एन. पाठक ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को खेल भावना के अनुरूप आचरण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को हमेशा यह ध्येय मन में रखना चाहिए कि किसी दिन अवश्य वह शीर्ष स्थान पर पहुंच सकता है। उन्होंने क्रिकेटर एम. एस. धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि एक खिलाड़ी का लक्ष्य और उसकी एकाग्रता हमेशा स्पष्ट और केंद्रित होनी चाहिए।

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के माननीय महानिदेशक डॉ. गोपाल पाठक ने एआईयू और सरला बिरला विश्वविद्यालय की आयोजनकर्ता समिति की प्रशंसा करते हुए इतने बड़े स्तर पर आयोजित इन खेलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इन खेलों में शामिल प्रतिभागियों की मेहनत और उनके लगन की तारीफ करते हुए उन्हें हार-जीत की भावना से अलग हटकर खेलों में एकाग्रता और लक्ष्य के साथ खेलने की सलाह दी। माननीय कुलपति डॉ. सी. जगनाथन ने इन खेलों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को उत्साह से लबरेज करार दिया। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि आनेवाले दिनों में विवि में इससे भी बड़े आयोजन किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान एआईयू के चीफ आर्बिटर श्री असित बरन चौधरी ने प्रतियोगिता से संबंधित अपना रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत भाषण डॉ. आरोही आनंद और धन्यवाद भाषण डॉ. अशोक अस्थाना ने दिया। कार्यक्रम के अंत में खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान विश्वविद्यालय के अन्यान्य शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री बिजय कुमार दलान एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Advt

Advt

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.