NEWS7AIR

दीभा,चतरा में शिक्षा का नया मंदिर बनेगा इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर

12 आयामों वाली शिशु वाटिका का भूमि पूजन, कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित 

चतरा: दीभा, चतरा स्थित स्थानीय इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं को तहत नए शिशु वाटिका खंड का भूमि पूजन संपन्न हुआ।

भूमि पूजन में मुख्य रूप से विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के माननीय संगठन मंत्री ख्याली राम उपस्थित हुए। पुरोहित संतन पांडेय ने भूमि पूजन करवाया।यजमान स्वरूप डॉ विजय अग्रवाल सपत्नीक भूमि पूजन किया।

मौके पर प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह,सचिव संजय सिन्हा,कोषाध्यक्ष मुकेश साह,सदस्य रंजीत अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य कैलाश प्रसाद,प्रभारी डॉ मुकुंद बिहारी एवं विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार सिंह , जयप्रकाश कुमार संगणक आचार्य राजेश कुमार की उपस्थिति रही।शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन के उपरांत विद्यालय में संगीताचार्य के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।अतिथि परिचय प्राचार्य रमेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।मौके पर नन्हे मुन्ने भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित आगंतुकों का मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री ख्याली राम ने कहा कि चतरा की पावन धरती पर शिशु वाटिका खंड के 12 शैक्षिक आयामों हेतु भूमि पूजन संपन्न हुआ जो ननिहालों के लिए जिले का एकमात्र विद्यालय होगा।कहा कि नौनिहालों की शैक्षणिक की जड़े जितनी मजबूत होगी बच्चे उतने ही आगे अच्छे बनकर राष्ट्र की सेवा करेंगें।इसलिए विद्या भारती ने अपने पाठ्यक्रम में वाटिका खंड के विषयों को महत्वपूर्ण स्थान दिया है।मौके पर संतन पांडेय ने कहा कि अभी विद्यालय का स्वर्णिम काल चल रहा है और आप जैसे अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय उत्तरोत्तर विकास कर रहा है और आगे भी करेगा,ऐसी अपेक्षा है। मंच संचालन आचार्य सचिन दुबे ने किया।

कार्यक्रम का समापन आचार्य शिवनंदन शर्मा द्वारा शांति मंत्र के साथ किया गया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी आचार्य, दीदी जी, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बंधु का अहम योगदान रहा।

इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष कुमार ने दी।

Advt

Advt

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.