रांची : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विधु भूषण मिश्र को उड़ीसा के राज्यपाल डॉ हरिबाबू कंभमपति द्वारा पीएचडी डिग्री देकर सम्मानित किया गया l
उनकी पीएचडी विजू पटनायक तकनीकी विश्विद्यालय उड़ीसा में प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर शक्ति रंजन महापात्रा तथा डॉ दीपक कुमार साहू ,पूर्व निदेशक, परीक्षा,विजू पटनायक तकनीकी विश्विद्यालय उड़ीसा के सह निर्देशन में दिया गया।
उन्हें यह पीएचडी डिग्री ‘ Stress Resilience At Work Among Managerial Personnel Of Health And Banking Organisation In Odisha’ के लिए 11वें दीक्षांत समारोह में दिया गया।
इस अवसर पर प्रबंधन विभाग के संकायअध्यक्ष प्रोफेसर मिहिर रंजन नायक तथा विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमिय कुमार रथ मौजूद थे।