NEWS7AIR

सफायर इंटरनेशनल स्कूल के सप्तम वर्ग के छात्र विनय महतो की हत्या के 8  साल  पूर्ण 

माता पिता ने की प्रार्थना, ईश्वर से माँगा हत्यारे का सुराग  

रांची: सफायर इंटरनेशनल स्कूल के सप्तम वर्ग के छात्र विनय महतो की हत्या के आज 8  साल पूरे हो गए।

इस अवसर पर उनके माता पिता ने उसे स्मरण किया और ईश्वर से प्रार्थना की जल्द उसके हत्यारे का पता चले और अपराधियों को उसके किये की उचित सजा मिले।

“भैया आज आठ साल हो गए मेरे बेटे के गए।  पुलिस और सीबीआई यह पता नहीं कर पायी की आखिर मेरे मासूम बेटे को किसने और क्यों मारा।  ईश्वर से मेरी प्रार्थना है की वह जांच एजेंसी को मदद करे और शीघ्र मेरे बेटे का हत्यारा पकड़ा जाये ,” विनय के पिता मनबहाल महतो ने कहा।

माता कशीला देवी ने भी उनका समर्थन किया।  “हत्यारे की पहचान में विलम्ब यह साबित कर रहा है कि हत्यारे या तो शातिर थे या ऊंची पहुँच वाले।  मेरे विश्वास है की ईश्वर मेरे बेटे के साथ न्याय जरूर करेगा ,” उसने कहा।

विनय की हत्या 4  और 5  फरवरी, 2016  की मध्य रात्रि को विद्यालय परिसर में हुयी थी।  उसका शव शिक्षक आवास के  प्रवेश द्वार के पास पड़ा पाया गया।  यद्यपि स्कूल प्रशासन की ओरे से जानकारी दी गया कि वह अस्पताल परिसर में जीवित तहत और कराह रहा था और उसकी मौत रिम्स में हुई जहाँ उसे उसके तुपुदाना स्थित स्कूल से प्राथमिक उपचार के बाद गुरुनानक अस्पताल होते हुए लाया गया।

प्रारम्भ में झारखण्ड पुलिस के अनसंधान में यह बात सामने आयी के विद्यालय में कार्यरत एक महिला शिक्षिका, उसके शिक्षक पति और एक नाबालिग पुत्र और पुत्री का इस मामले में हाथ है और विनय की  हत्या उसे शिक्षिका की पुत्री  से प्रेम के कारण हुयी।  पुलिस ने पुरे परिवार को गिरफ्तार भी किया पर ६ माह के अंदर सभी जमानत पर बरी हो कर बहार आ गए।

बाद में इस मामले में न्यायालय ने विद्यालय के 10 और शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को अभियुक्त बनाया और झारखण्ड उच्च न्यायालय ने सीबीआई के जांच का आदेश दिया।  पर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ।

सीबीआई में सुराग देने वालों को 5 लाख रुपये इनाम देने के घोषणा पिछले सितम्बर में की पर उसका भी अभी तक कुछ फायदा होते नहीं दिख रहा है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.