NEWS7AIR

एच ई सी पर सरकार अपनी नीति स्पष्ट करे: भवन सिंह 

रांची: 5  फरवरी को एच ई सी मजदूरों के ज्वलंत मांगों को लेकर एफ एफ पी शेड में एक बजे से आम सभा होगी जिसमें बकाये,वेतन का भुगतान,ई एस आई या इलाज का प्रबंध और इलाज में सप्लाई मजदूरों का जो खर्च विगत दिनों में हुआ है उसका भुगतान करने,तथा इलाज का बयवसथा स्थायी रूप  से करने,या मेडिकल इंश्योरेंस  स्थायी मजदूरों को देखने,१९५ सप्लाई मजदूरों को आधा माह का पैसा बकाया भुगतान करने, कैंटीन चालू करने,और इस एस आई समाप्ति के बाद और अब तक जिन कामगारों का देहान्त हुआ है,उन्हें इस डी एल आई के रकम का भुगतान कराने, आदि सवालों को लेकर सभा से प्रस्ताव पारित कराया जाएगा।

एच ई सी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के प्रमुख भवन सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने के मज़दूर से अपील किया है कि वे भाजपा सरकार के मजदूर विरोधी,कारपोरेट परस्ती नीतियों के खिलाफ एक जुट हो कर आगे बढ़ें।  उन्होंने ने जानकारी दी की कार्यक्रम में सार्वजनिक उद्योग विरोधी बजट और १००%एफ डी आई लागु करने वाली बजट के खिलाफ एच ई सी के मजदूर वर्तमान बजट की प्रति जलाएंगे और प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजेंगे कि सार्वजनिक उद्योग विरोधी,और मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं को लागू करने की नीति से बाज आए।

उन्होंने केंद्र सरकार से यह मांग की है कि यह एच ई सी पर सरकार अपनी नीति स्पष्ट करे। एच ई सी को ऑटोनोमस डिक्लेयर करें।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.