Ranchi: एस. आर. डी. ए. वी.पब्लिक स्कूल ,पुंदाग में कक्षा द्वादश के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कक्षा एकादश के विद्यार्थियों ने रंगा – रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।तत्पश्चात शास्त्रीय नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी गई।कक्षा एकादश के विद्यार्थियों ने हृदय स्पर्शी लघुनाटिका , फ्यूजन डांस,संगीत आदि प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।
कक्षा द्वादश के वर्ग शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने अपने विद्यार्थियों को आगामी सी.बी.एस.ई .बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभ कामनाएं दीं।उन्होंने बच्चों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के गुर भी सिखाए ,साथ ही उन्हें एक अच्छा इंसान बनने को प्राथमिकता देने की बात भी कही।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी विद्यार्थी परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।इस अवसर पर कक्षा द्वादश के विद्यार्थियों ने भी अध्यापकों के प्रति सम्मानपूर्वक अपने मनोभाव व्यक्त किए ।वे बहुत भावुक नज़र आए।उन्होंने अपने सभी अध्यापकों का शुक्रिया अदा किया।
प्राचार्य संजीत कुमार मिश्र ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि मानव तो ईश्वर बनाते हैं ,पर उनमें मानवता डीएवी. संस्था भरती है।उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं तथा डीएवी. के द्वारा दिए गए संस्कारों का संवहन करते हुए मानवता को सर्वोपरि स्थान देने की सीख दी।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहें ,साथ ही अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें।अपने जीवन को अनुशासित रखकर परिश्रम करने पर कोई भी लक्ष्य अछूता नहीं रह सकता।सफलता अवश्य ही कदम चूमती है। इस समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं तथा कक्षा एकादश तथा द्वादश के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।