NEWS7AIR

एन एच जाम मुक्त हेतु भाजपा नेता ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र

टोल टैक्स देकर मुर्ख बन रही है जनता

Ranchi: देश में नेशनल हाईवे का जाल बिछा हुआ और ये नेशनल हाईवे को अरबों रुपए की लागत से बने हुए हैं और लोग आम जनता करोड़ों रुपए रोज टोल टैक्स देकर यात्रा कर रहे हैं । नेशनल हाईवे पर जाम लग रहा है उसको देखने वाला ना तो जिला की पुलिस है ना कोई पुलिस। न तो कोई ट्रैफिक पुलिस न ही किसी विभाग के लोग वहां मौजूद रहते हैं जो यह जाम खत्म करने में भूमिका निभा सकें।

इससे आहत होकर अधिवक्ता सह भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर मांग किया है कि क्या रोड पर केवल वाहन चलाने का टोल टैक्स है ?या फिर रोड में जो जाम लगता है उसमें कुछ दायित्व है ।आज सफर को नजदीक और आराम बनाने के लिए देश के लाखों करोड़ खर्च हो रहे हैं और सुविधा के नाम पर अरबों रुपया आम जनता टोल टैक्स दे रही है पर सफर आरामदायक तो दूर बल्कि पहले से भी कष्टदायक हो गया ।

सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि जितना रोड का जाल को सुंदर बनाया है वह जाम हो जाने पर उसका सारा सुंदरता नाश हो जाता है ।उत्तर प्रदेश के सैयद राजा के पास एन एच जाम रहता है पर सब भगवान भरोसे है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.