Ranchi: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, सुदूर पूर्व भाषा विभाग के अंतर्गत चीनी भाषा संकाय के विद्यार्थियों ने दो दिवसीय चीनी सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें अनेक प्रकार की गतिविधियों की गई। यह महोत्सव चीन में नए साल एवं वसंत ऋतु के आगमन के उपलक्ष में चीनी भाषा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा मनाया जा रहा है ।
विश्वविद्यालय के कुलपति क्षीति भूषण दास ने इस विषय में कहा कि चीनी सभ्यता एवं संस्कृति को दर्शाने के लिए इस महोत्सव का आयोजन करके विभाग के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भारत एवं चीन के सांस्कृतिक संबंधों को दृढ़ करने की अनूठी पहल की हैं।
इस महोत्सव के प्रथम दिवस में चीनी भाषा के लिए विभाग में एक नए पुस्तकालय, “सिल्क रोड पुस्तकालय” की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन डीन प्रोफेसर श्रेया भट्टाचार्य द्वारा किया गया । महोत्सव के दौरान चीनी व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें च्याओत्च, निअनकाव, थांग मिअन, थांग युअन, युमी इत्यादि को प्रदर्शित किया तथा चीनी चाय का भी लुफ्त उठाया गया।
प्राचीन चीनी सभ्यता की झलक चित्रकला एवं कैलीग्राफी के माध्यम से चीनी भाषा के विद्यार्थियों द्वारा दिखाई गई । इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के चीनी खेलो एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । दो दिवसीय इस महोत्सव के प्रथम दिवस में विश्वविद्यालय के 500 से 600 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लेकर चीनी व्यंजनों एवं चीनी संस्कृति का आनंद लिया ।
इस कार्यक्रम के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चीन का प्रसिद्ध ड्रैगन एवं लायन नृत्य आकर्षण का केंद्र रहने वाला है, इसके अलावा चीनी में गायन, चीनी नृत्य एवं चीनी भाषा में नाटक का भी आयोजन दूसरे दिन ही किया जाएगा ।