NEWS7AIR

20 फरवरी तक जिला स्तर पर मुख्यमंत्री पशुधन योजना का 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें अधिकारी :शिल्पी नेहा तिर्की

पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन योजना प्रगति रिपोर्ट से नाराज दिखी मंत्री

Ranchi: कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना की सुस्ती पर नाराजगी जाहिर की है . रांची के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को 20 फरवरी तक लक्ष्य का 80 प्रतिशत पशु वितरण का निर्देश दिया है . ये आंकड़ा जिला स्तर पर हर हाल में हासिल करने को कहा गया है . पशुपालन विभाग के निदेशालय के साथ समीक्षा बैठक के क्रम में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के जिलावार रिपोर्ट से विभागीय मंत्री असंतुष्ट दिखी . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि समय पर लाभुकों का चयन और सूची तैयार नहीं होने से विभाग अपने तय लक्ष्य को हासिल नहीं कर पा रही है . इसके लिए जरूरी है कि समय सीमा के अंदर योग्य लाभुक का चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए .मुख्यमंत्री पशुधन योजना में त्रुटियों को समय रहते दूर करने पर भी चर्चा की गई है . इसके लिए राज्यादेश में सुधार किया जाएगा . ताकि लाभुकों को पशुधन योजना का लाभ देने को कोई अड़चन पैदा ना हो . इसके साथ ही पशुपालन विभाग के द्वारा संचालित फार्म्स के अगले 5 साल के विजन डॉक्यूमेंट्स की को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के समक्ष रखा गया .

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.