NEWS7AIR

दो दिवसीय इस्कॉन बिहार झारखंड मीटिंग सम्पन्न 

राँची: इस्कॉन रांची द्वारा दो  दिवसीय इस्कॉन बिहार झारखंड लीडर मीटिंग का आयोजन 21 और 22 जनवरी को कांके रोड स्थित CMPDI के परिसर में किया गया । इसमें बिहार और झारखंड में स्थित इस्कॉन के विभिन्न केंद्रों के  सभी प्रबंधकों ने भाग लिया । इसमें इस्कॉन लीडरशिप के वरिष्ठ भक्त श्रीमान देवकीनंदन दास, श्रीमान नारुगोपाल दास ,श्रीमान सुन्दरगोपाल दास , और श्रीमान लीलापुरुषोत्तम दास शामिल हुए  ।

इस वार्षिक मीटिंग में झारखंड और बिहार क्षेत्र में किस प्रकार हर जिला और  प्रखंडों में इस्कॉन का केंद्र स्थापित किया जाए और कृष्णभावनामृत आंदोलन का प्रचार प्रसार घर घर तक किया जाएगा, इस विषय पर  विचार मंथन किया गया । इसके अतिरिक्त भगवद्गीता और अन्य धार्मिक  ग्रंथों का वितरण अधिक से अधिक संख्या में कैसे किया जाए,   जनसमूहों को भगवत गीता के ज्ञान से कैसे जोड़ा जाए ,और समाज में प्रेम और शांति कैसे स्थापित किया जाए, इस पे भी विशेष बल दिया गया ।

इस दौरान  कांके रोड स्थित इस्कॉन केंद्र में 2 दिवसीय संध्या कीर्तन मेला का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमान नारुगोपाल दास जी के मधुर कीर्तन ने सभी उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया । कीर्तन में भक्तों ने अपने उत्साह को नाचने में प्रदर्शित करते हुए पूरे प्रोग्राम में पूरी तरह से  प्रतिभागी बने रहे । दोनों दिन भक्तों के लिए स्वादिष्ट प्रसाद का प्रबंध भी किया गया ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.