NEWS7AIR

आजसू पार्टी में वापस आए प्रवीण प्रभाकर

रांची: झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर आज आजसू पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो उन्हें हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में श्री प्रभाकर को सदस्यता ग्रहण करवाई। समारोह समाप्ति के तुरंत बाद मांडू विधायक तिवारी महतो और पूर्व गोमिया विधायक लम्बोदर महतो भी पहुंचे।

श्री प्रभाकर को मोराबादी स्थित आवास से विशाल मोटर साइकिल जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता केंद्रीय कार्यालय लेकर आए। इस मौके पर संथाल परगना, पलामू तथा कोयलांचल से भी कार्यकर्ता मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे। श्री प्रभाकर की घरवापसी को लेकर खास उत्साह देखने को मिला और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल–मालाओं से लाद दिया।

इस अवसर पर सुदेश महतो ने पार्टी का पट्टा पहना कर श्री प्रभाकर को सदस्यता दिलाई। श्री महतो ने कहा कि प्रवीण प्रभाकर आजसू के पुराने स्तंभ रहे हैं और उनके आने पर पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि श्री प्रभाकर ने आंदोलन को वैचारिक दिशा दी थी और अब मिलकर झारखंड के नवनिर्माण के संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे।

श्री प्रभाकर ने कहा कि आजसू कार्यकर्ताओं ने विगत 11 वर्षों में उन्हें कभी भी अलग नहीं समझा और हमेशा मान–सम्मान देते रहे। आजसू का झारखंड आंदोलन में ऐतिहासिक योगदान है क्योंकि आजसू के उग्र आंदोलन के कारण ही 1989 में केंद्र सरकार को झुकना पड़ा था और पहली झारखंड वार्ता आजसू के साथ हुई। इसके बाद झारखंड विषयक समिति बनी थी। 1999 में राजग में शामिल होकर आजसू ने अलग झारखंड राज्य का निर्माण करवाया।

इस अवसर पर डॉ देवशरण भगत, राजेंद्र मेहता, राधेश्याम गोस्वामी, पंकज श्रीवास्तव, सुबोध प्रसाद, सुधीर यादव, मुकुंद मेहता, परवाज खान, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती .निर्मला भगत, हाकिम अंसारी, मनोज कुमार महतो, ओम वर्मा, हरीश कुमार, रमेश गुप्ता, बीरेंद्र प्रसाद, बबलू कुमार महतो

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.