NEWS7AIR

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी नें  रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का किया दौरा

Ranchi: केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी नें  रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का दौरा किया और यहां से हो रहे यातायात प्रबंधन, पुलिस सर्विलांस तथा महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम की जानकारी लिया और कई सुझाव भी दिया। केन्द्रीय मंत्री नें कहा कि इस प्रकार का कमांड सेंटर पहले हमने गुजरात में देखा था पर अपनें रांची में भी इस सेंटर का होना बेहद सुखद है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस सर्विलांस,यातायात प्रबंधन तथा सूचना प्रसारण के क्षेत्र में इस सेंटर की भूमिका बढ़ी है उसी प्रकार छात्राओं और महिला सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाए गए हैं वो भी बेहतर कार्य कर सकते हैं इस क्षेत्र में थोड़ी जागरुकता बढ़ानी होगी। उन्होंने रांची स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों से जागरुकता की दिशा में और प्रयास करनें का सुझाव दिया साथ हीं समाज कल्याण व महिला बाल विकास विभाग के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अपनें कर्मियों को यहां लाकर इसकी जानकारी प्रदान करें ताकि वो आंगनबाड़ी केन्द्रों की मदद से लोगों को इन सुविधाओं से रूबरू करा सके।

स्मार्ट सिटी के विशेषज्ञों नें केन्द्रीय मंत्री को बताया कि किस प्रकार इसी सेंटर से पूरे शहर का यातायात प्रबंधन किया जाता है इसके साथ हीं इस केन्द्र से आपराधिक घटनाओं को रोकनें और घटनाओं के अनुसंधान में मदद ली जाती है। इसके साथ हीं यहां से सरकारी योजनाओं,जनहित की योजनाओं,बिमारियों से रोक थाम के लिए जरुरी उपाय,यातायात नियम और विधि व्यवस्था को लेकर वीडियो और ऑडियों मैसेज पूरे शहर में प्रसारित किया जाता है। इसके साथ साथ महिलाओं,छात्राओं या किसी भी जरुरतमंद को आपात स्थिति में पुलिसिया या सरकारी मदद के लिए इमर्जेंसी कॉल बॉक्स और एसओएस फीचर भी उपलब्ध है।

दरअसल राज्य सरकार के समाज कल्याण और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की ओर से केन्द्रीय मंत्री को जुपमी भवन में आमंत्रित किया गया था जहां विभाग की ओर से एक प्रशिक्षण केन्द्र खोलनें की दिशा में बातचीत चल रही है। मंत्री नें प्रशिक्षण केन्द्र के लिए जगह भी देखा। मौके पर केन्द्रीय मंत्री के साथ समाज कल्याण व महिला बाल विकास विभाग के सचिव श्री मनोज कुमार, निदेशक किरण कुमारी पासी,स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदकुलियार,सीएफओ ज्योति पुष्प,पीआरओ अमित कुमार,प्रबंधक संतोष कुमार पटेल,प्रबंधक उत्कर्ष कुमार व किशन कुमार सहित समाज कल्याण निदेशालय और स्मार्ट सिटी के कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.