पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने की केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात
तन तिर्की के साथ सामाजिक कार्यकर्ता दीपक एक्का और विक्रांत प्रजापति थे
Ranchi: पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने आज राजभवन में केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात किया.
उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता दीपक एक्का और विक्रांत प्रजापति थे।
रतन तिर्की ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री जुएल उरांव से केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय उप योजना हेतु संस्थाओं को आबंटित राशि संबंधित विसंगतियों के त्वरित समाधान एवं समयानुसार आबंटन की मांग की। उन्होंने बताया कि आदिवासियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वंयसेवी संस्थानों को आबंटित राशि की सही जानकारी पब्लिक डोमेन में रखने और संस्थानों को समय-समय पर आबंटित राशि का युटीलाईजेशन सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश केन्द्र सरकार द्वारा किया जाना चाहिए।
रतन तिर्की ने कहा कि बहुत सी स्वंयसेवी संस्थान निर्धारित समयावधि में काम को पूरा नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण आदिवासियों और लाभूकों को समय से लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावे रतन तिर्की ने बताया कि सरना धरम कोड को जल्द से जल्द लागू करने की मांग भी की गई. रतन तिर्की ने बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी नीति ( नेशनल ट्राईबल पोलिसी) बनाने पर देशभर के आदिवासी काम करना शुरू कर चुके हैं जिसमें झाड़खंड को विशेष जिम्मेवारी सौंपी गई है।
आदिवासी मंत्री जुएल उरांव ने ने कहा कि केंद्र सरकार देश के सभी आदिवासियों के लिए चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए कोई भी कोताही नहीं बरतेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि समयानुसार सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा.केन्द्रीय मंत्री जुएल उरांव ने रतन तिर्की को दिल्ली आने का न्योता दिया और कहा इस संबंध में सुझाव के साथ केन्द्र में बातचीत की जायेगी।