रांची: आज नगरीय प्रशासन निदेशालय ,नगर विकास एवं आवास विभाग ,झारखंड सरकार में दीनदयाल जन आजीविका योजना के अंतर्गत सभी नगर निकाय में कार्यरत नगर मिशन प्रबंधक का ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा गया जिसमें इस योजना के विभिन्न घटकों पर चर्चा किया गया एवं भविष्य में कार्य हेतु योजना तैयार किया गया बैठक का शुरुआत निदेशक नगर परिषद निदेशालय श्री सुरेंद्र कुमार के द्वारा दीप ज्वलित कर किया गया एवं निदेशक के द्वारा सभी नगर मिशन प्रबंधकों को योजना को धरातल पर उतरने एवं इस महत्वपूर्ण योजना को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया । बैठक में सहायक निदेशक सुश्री अंशु कुमारी , राज मिशन प्रबंधक कुमार बम ,अंत देव कुमार, विनोद ठाकुर , अजीत प्ररमहश एवं विभिन्न निकायों से आए हुए नगर मिशन प्रबंधक आदि उपस्थित रहे