NEWS7AIR

रेलवे उप समिति की बैठक संपन्न

Ranchi: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के रेलवे उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। बिहार और पश्चिम बंगाल की तर्ज पर झारखण्ड में फास्ट मेमू ट्रेन के परिचालन की आवश्यकता बताते हुए सदस्यों ने रांची रेलमंडल द्वारा इस दिशा में पहल करने की मांग की। यह कहा गया कि गढवा रोड से रांची (वाया डाल्टनगंज), लातेहार, टोरी, लोहरदगा तक, रांची से हजारीबाग टाउन (वाया मेसरा) फास्ट मेमू चलाई जाय। चैंबर के रेलवे उप समिति चेयरमेन और रांची रेलमंडल में डीआरयूसीसी के सदस्य संजय अखौरी ने कहा कि राज्य के प्रमुख जिलों को राजधानी रांची से जोडने के लिए फास्ट मेमू ट्रेन का परिचालन जरूरी है ताकि ग्रामीण जनता को सस्ती रेल सेवा का लाभ मिल सके।

नये साल की शुरूआत से रांची से कई ट्रेनों के समय में बदलाव के कारण यात्रियों को होनेवाली असुविधा पर भी चर्चा हुई। पूर्व में कराये गये टिकट में ट्रेन की पुरानी समय-सारिणी का उल्लेख होने तथा बदले गये समय की सूचना की जानकारी नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। नये समय की विधिवत सूचना नहीं होने के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई है। कहा गया कि रांची रेल मंडल द्वारा यात्रियों को नये समय सारिणी की विधिवत सूचना देने की पहल करनी चाहिए।

यात्रियों की मांग को देखते हुए महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने गोरखपुर से चलकर संबलपुर (वाया हटिया) तक परिचालित होनेवाली ट्रेन संख्या मौर्या एक्सप्रेस का ठहराव गोविंदपुर रोड और बानो स्टेशन पर करने की बात कही। सह सचिव नवजोत अलंग ने रेलवे कॉलोनी और अनंतपुर की तरफ से रांची रेलवे स्टेशन तक एप्रोच रोड निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर चिंता जताई और कार्य में तेजी लाये जाने को जरूरी बताया। यह भी कहा गया कि प्राइम-टाइम की ट्रेनों के समय एस्केलेटर कार्य नहीं कर रहे होते, जिस कारण यात्रियों को असुविधा होती है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हटिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य प्रारंभ होने में हो रहे विलंब पर उपाध्यक्ष राहुल साबू और कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने चिंता जताई और कहा कि रांची रेलमंडल को इस दिशा में कार्रवाई प्रारंभ करनी चाहिए। ट्रेन में पसंदीदा सीट के आरक्षण हेतु आरआरसीटीसी पोर्टल में संशोधन की आवश्यकता बताते हुए कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा ने कहा कि बुकिंग के समय च्वाइज डालने के बाद भी कई बार यात्रियों को उनकी पसंदीदा सीट नहीं मिलती है।

बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, आस्था किरण उपस्थित थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.