NEWS7AIR

पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), झारखण्ड ने “ALERTS” का प्रशिक्षण एवं उसके क्रियान्वयन से संबंधित की बैठक

Ranchi: महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में ” ALERTS ” नामक एक डिजिटल ऎप तैयार किया गया, जिसमें सभी जिलों द्वारा स-समय जिलों में घटित घटना/विधि-व्यवस्था की समस्या की सूचना डी०जी० नियंत्रण कक्ष को दी जा सके, जिससे बेहतर तरीके से विधि-व्यवस्था / अपराधिक घटना से संबंधित वांछित कार्रवाई स-समय सुनिश्चित की जा सके।

आज दिनांक-30.12.2024 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में श्री अमोल विनुकांत होमकर पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), झारखण्ड ने श्री इंद्रजीत माहथा पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर एवं झारखण्ड पुलिस की टेक्निकल टीम के साथ डिजिटल प्लटफार्म पर विकसित ” ALERTS ” ऐप के प्रशिक्षण एवं क्रियान्वन हेतु बैठक की। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के सभी पुलिस उपाधीक्षक, सी०सी०आर०/ पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष एवं जिला नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित पदाधिकारी/कर्मी भाग लिये।

इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), झारखण्ड एवं झारखण्ड पुलिस की टेक्निकल टीम द्वारा ” ALERTS ” ऎप के उद्देश्य / प्रयोग के संबंध में व्यापक रूप से जानकारी दी गयी। बताया गया कि राज्य के किसी भी थाना क्षेत्र में हुई किसी प्रकार की घटना को संवेदनशीलता के आधार पर अविलंव संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा ” ALERTS ” ऐप पर प्रविष्टि किया जायेगा, ताकि वरीय पुलिस पदाधिकारी को घटना की जानकारी डिजिटल प्लेटफार्म पर मिलने के उपरांत त्वरित कार्रवाई कराना सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने App के प्रति जिला नियंत्रण कक्ष एवं राज्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित कराने एवं इसे अतिशीघ्र सुचारू रूप से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी बताया कि अपराध पर नियंत्रण करने और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिये ” ALERTS ” ऎप एक महत्वपूर्ण उपकरण है। इसका सही और समय पर उपयोग हमारी कार्यक्षमता को और बेहतर एवं सकारात्मक बनाएगा। यह App नागरिकों के प्रति पुलिस का विश्वास और भी मजबूत करेगा तथा जनता और पुलिस के बीच के खाई को कम करने में मददगार साबित होगा। साथ ही उन्होनें स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि किसी पुलिस पदा०/कर्मी द्वारा घटना से संबंधित सूचना ” ALERTS ” ऎप पर स-समय प्रविष्टि नहीं किया जाता है, तो उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायगी।

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.