NEWS7AIR

हेमंत सरकार की घोषणा लागू करने के और, वोट पाने के कुछ और…..बाबूलाल मरांडी

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज छठे विधानसभा के प्रथम सत्र के समापन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा।

मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में आसमान जमीन का अंतर है।इनकी घोषणा चुनाव के दौरान कुछ और थी जबकि अब सत्ता पाने के बाद कुछ और हो गई।

कहा कि वोट पाने केलिए बढ़ चढ़कर वादे किए लेकिन अब व्यवहार में कुछ और हो रहा है।

उन्होंने कहा कि 18से 50वर्ष की सभी महिलाओं को महिला योजना का लाभ देने की बात करने वाली सरकार अब वादों से मुकर रही है । अब तो महिलाओं से पैसे वापस लेने केलिए पदाधिकारी पत्र जारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा सत्ता के बाद नीति में इतना बड़ा यू टर्न राज्य की जनता ने पहले कभी नहीं देखा।

श्री मरांडी ने कहा कि मईयां योजना की तरह राज्य सरकार ने किसानों को भी धोखा दिया है। राज्य सरकार ने चुनाव पूर्व घोषणा किया था कि किसानों से धान की खरीदी 3200रुपए प्रति क्विंटल होगी जबकि सरकार ने मात्र 2400रुपए प्रति क्विंटल खरीद का निर्णय लिया है वह भी 15 दिसंबर के बाद। पता नहीं यह भी लागू होगा या नहीं ।

बालू की किल्लत पर श्री मरांडी ने कहा कि यह पिछले टर्म से ही होता चला आ रहा। सरकार जानबुझकर ऐसा करवा रही।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास,अबुआ आवास केलिए मुफ्त बालू उपलब्ध कराए जाने का राज्य सरकार से आग्रह किया।

मरांडी ने सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली की जांच सीबीआइ से कराए जाने की मांग को फिर से दोहराते हुए युवाओं को न्याय दिलाने की बात कही।

जैसी वृत्ति ,वैसे शब्द

आज सदन में हेमलाल मुर्मू द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर श्री मरांडी ने कहा कि जिसकी जैसी वृति होती है उसके शब्द भी वैसे ही होते हैं। कहा कि इतने वरिष्ठ सदस्य से इस प्रकार की भाषा की उम्मीद नहीं । कहा कि हेमलाल जी के शब्दों में उनके सोच का प्रकटीकरण हुआ है ।

Advt

Advt

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.