रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में ‘आदिवासी युवा महोत्सव – 2024’ 14 और 15 दिसंबर को
33 आदिवासी समुदाय एकसाथ भाग लेंगे, पारंपरिक नृत्य, पारंपरिक गीत, पारंपरिक खानपान रहेगा आकर्षण
राँची : गत दो वर्षों के भाँति इस वर्ष भी “आदिवासी युवा महोत्सव” का आयोजन रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 14 एवं 15 दिसंबर 2024 को सम्पन्न होगा । इस साल कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसका अध्यक्ष, युवा समाजसेवी सह जिलापरिषद नामकुम पूर्वी ‘ बिपिन टोप्पो ‘ को तथा कार्यकारी अध्यक्ष समाजसेवी सह युवा नेता शशि पन्ना जी को चुना गया है।
मुख्य उद्देश्य है आदिवासी समाज के युवाओं में अपने संस्कृति के प्रति और जागरूक करना
इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य है आदिवासी समाज के युवाओं में अपने भाषा-संस्कृति, विशिष्ट जीवन-शैली तथा प्रकृति प्रेम के प्रति और जागरूक करना । साथ ही इस मंच के माध्यम से सांस्कृतिक कला और कलाकारों के साथ-साथ मॉडर्न आर्ट फॉर्म और कलाकारों को बढ़ावा देना । इस महोत्सव में राज्य के 33 आदिवासी समुदाय एकसाथ भाग लेंगे, और पारंपरिक नृत्य, पारंपरिक गान, पारंपरिक खान-पान, रॉक बैंड शो, फैशन शो, सामाजिक मुद्दों पर म्यूजिकल ड्रामा, ट्राईबल एंटरप्रेन्योर मेला सह पैनल डिसकसन, लीडरशिप डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम, कैरियर कॉउंसलिंग इत्यादि का हिस्सा बनेंगे ।
दर्जनों मशहूर कलाकार इसमें परफॉर्म करेंगे
झारखण्ड के दर्जनों मशहूर कलाकार इसमें परफॉर्म करेंगे जिनमें नितेश कच्छप, एल्विन रोजारियो, दीपक तिर्की, अमन कच्छप, दीपक लोहार, साउंड ऑफ झारखंड बैंड, राजू मुर्मू एवं बैंड इत्यादि मुख्य भूमिका में दिखेंगे । इस बार आदिवासी परिधानों के साथ दो फैशन शो होंगे, एक युवा मॉडल्स के द्वारा और दूसरा बच्चों (10 साल से कम उम्र के मॉडल्स ) के द्वारा । मुख्य आदिवासी समुदायों से सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन कला का प्रदर्शन करने के लिए राजधानी के विभिन्न कॉलेज के युवा टीमों को निमंत्रण दिया गया है ।
इवेंट की ब्रांड एंबेसेडर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
हमारे इस इवेंट की ब्रांड एंबेसेडर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हैं, उनकी निगरानी में ही हर वर्ष इस इवेंट का आयोजन होता आ रहा है| इस वर्ष उनके माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को मुख्य अतिथि बनाने का प्रस्ताव देने हेतु ऑर्गनाइजिंग कमेटी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है ।
आयोजन समिति सदस्य –
बिपिन टोप्पो ( अध्यक्ष )
शशि पन्ना ( कार्यकारी अध्यक्ष )
कृष्णा लकड़ा ( महासचिव )
अनिल उराँव ( महासचिव )
बिनोद कच्छप ( कोशाध्यक्ष )
पंकज भगत ( कोशाध्यक्ष )
आकाश बाड़ा ( सचिव )
प्रतीत कच्छप ( सचिव )
अनुपमा कच्छप ( सचिव )
विक्की ( सचिव )
अमित मुंडा ( सचिव )
कमिश्नर मुंडा ( सचिव )
अनुपमा कुजूर ( संयोजक )
आरती कच्छप ( संयोजक )
तरुण पॉल कच्छप (कार्यक्रम समन्वयक)
अविनाश बाड़ा ( संयोजक )
अमरनाथ लकड़ा ( संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक )
एल्विन लकड़ा ( संरक्षक सह सलाहकार )
कुणाल किशोर उराँव ( संरक्षक सह सलाहकार )
अनिल अमिताभ पन्ना ( संरक्षक सह सलाहकार )
अजीत लकड़ा ( संरक्षक सह सलाहकार जा एवं पूर्वाध्यक्ष )