सर्व सनातन समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ किया प्रदर्शन
भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की
रांची: सर्व सनातन समाज के तत्वावधान में गुरुवार को बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से लेकर कचहरी रोड स्थित डीसी कार्यालय तक चेतना रैली निकाली गई और भारत के राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा।
रैली में भाग लेते हुए भारत सेवा आश्रम के स्वामी भूतेशानंद जी ने लोगों को ऐसी स्थिति के प्रति आगाह किया और सनातनियों से इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी की निंदा करने से पहले एकजुट रहने को कहा।
उन्होंने कहा, “यहां रहने वाले सभी सनातनियों को सावधान रहना चाहिए कि अगर हम एकजुट नहीं रहे और ऐसे ही बिखरे रहे तो यहां भी ऐसी भयावह स्थिति आ सकती है। बांग्लादेश में चुन-चुन कर हिंदू मंदिर तोड़े जा रहे हैं, हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं, हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत तार-तार की जा रही है। लेकिन संयुक्त राष्ट्र चुप है, यह सब जिहादी मानसिकता के कारण हो रहा है। ऐसी जिहादी मानसिकता वहीं पनपती है, जहां हिंदू एकता नहीं होती।”
स्वामी ने इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कहा, “हम डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से राष्ट्रपति से अनुरोध करते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाए। भारत सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और वहां के हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए।”
अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्य कर्नल वी.के. सिंह ने रैली में भाग लिया और ऐसी स्थिति से निपटने के लिए इजरायल मॉडल अपनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “भारत सरकार को इजरायल का मॉडल अपनाना चाहिए। अगर वहां की जिहादी सरकार हिंदुओं की रक्षा करने में असमर्थ है, तो हमें वहां अपनी सेना भेजकर उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाना चाहिए।”
रैली में भाग लेने वाले अधिवक्ता राकेश मिश्रा ने कहा, “बांग्लादेश की घटना वैश्विक चिंता का विषय है। जिस तरह से भारत विरोधी ताकतें भारतीय झंडे को अपने पैरों तले रौंद रही हैं, जिस तरह से भारत का विरोध किया जा रहा है, जिस तरह से हिंदुओं के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि साजिश क्या है।”
रैली में नजर आने वाले प्रमुख लोगों में राकेश लाल (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद गद्ययान जी (चिन्मय मिशन), शेखर चौधरी (बंगाली एसोसिएशन), जीतू पाहन (सनातन सरना समाज), ऋषि पांडे (सेवा भारती), मुकेश काबरा (माहेश्वरी समाज), डॉ. सुनीता कुमारी गुप्ता (अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ), राजेंद्र मिश्रा (एडवोकेट काउंसिल), बबलु टाइगर (हिंदू महासभा), अशोक पुरोहित (दुर्गा पूजा महानगर) शामिल थे. अध्यक्ष), काली सोनी (हिन्दू युवा संघ), जिज्ञासा ओझा, भैरव सिंह, ब्रजेश सिंह (अखंड भारत)।