सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – रातू ब्लॉक के पास निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ
ग्रीष्म ऋतु के समाप्ति तक रोजाना चलाया जाएगा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – रातू ब्लॉक के पास निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ
रांची: श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा – राँची द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – रातू ब्लॉक के निकट निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया।
इस निःशुल्क प्याऊ के माध्यम से इस भीषण गर्मी में लोगों के पीने के लिए स्वच्छ एवं शीतल जल की व्यवस्था की गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस निःशुल्क प्याऊ को लगभग दो महीने यानी ग्रीष्म ऋतु के समाप्ति तक रोजाना चलाया जाएगा एवं लोगों को निशुल्क पीने का जल उपलब्ध कराया जायेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन एवं आरती कर के किया गया। तत्पश्चात प्याऊ को लोगों के सेवा हेतु सुपुर्द किया गया। कार्यक्रम में शाखा एवं मोहल्ले के लगभग 15 लोग शामिल हुए।