पाटन (पलामू): पाटन पुलिस ने पुलिस बल पर आक्रमण करने के आरोप में दो आरोपियों अजय राम और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।दोनों पर पुलिस बल पर आक्रमण करने का आरोप है। मामला पाटन थानाक्षेत्र के सगुना मोड़ की है।
मिली जानकारी के मुताबिक सगुना निवासी अजय राम सात-आठ माह पूर्व क़िस्त पर बाईक की खरीदारी उक्त शोरूम से किया था किंतु छः महीने से बाईक की क़िस्त जमा नही कर रहा था।थक हारकर फाईनेंसर उक्त बाईक को सीज कर लिया। अजय राम के मुताबिक बाईक सीज करने के बाद भी पिछले छः माह से उसके एकाउंट से पैसे काटे जा रहे थे।इसी संदर्भ में अजय राम अपने कुछ साथियों के साथ उक्त शोरूम पहुंचा, जहां शोरूम कर्मचारियों के साथ उसका झगड़ा हो गया।बात बिगड़ता देख शोरूम कर्मियों ने पाटन पुलिस को सूचना दिया।सूचना के बाद पाटन पुलिस सगुना मोड़ स्थित शोरूम पहुंचा।दोनों पक्षों से पूछताछ करने और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पाटन पुलिस ने पूछताछ करने के लिए अजय राम को पुलिस गाड़ी में बिठा लिया।
अजय राम को पुलिस गाड़ी में बैठाते देख उसके परिजन भड़क गये और अजय की माँ फुलवा देवी अपनी पुत्रबधुओं के साथ मिलकर थानाप्रभारी लालजी कुमार सहित पुलिस पर गालियां देते हुए चप्पलों से हमला कर दिया।इतनेपर ही मामला शांत हो जाता तो गनीमत था अजय जो पुलिस गाड़ी में बैठा था पुलिस पर हमला होता देख गाड़ी से उतरा औरसुनील कुमार के साथ मिलकर थानेदार लालजी कुमार को ही पटक कर पिटाई शुरू कर दिया।मामला बिगड़ता देख पुलिस को भी लाठी भंजना पड़ा और अपनी रक्षा करनी पड़ी।पुलिस ने अजय राम और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।उनके गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने पाटन मेदिनीनगर रोड को सगुना मोड़ पर जाम कर पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रशिक्षु DSP और जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।