Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की तीसरी बैठक आज चैंबर भवन में अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू की आवक रोक दिये जाने से भविष्य में होनेवाली कठिनाई पर सदस्यों ने चिंता जताई और माननीय मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि झारखण्ड का बाजार आलू की आपूर्ति के लिए पूरी तरह पश्चिम बंगाल पर निर्भर है किंतु बॉर्डर पर गाडियों को रोकने से झारखण्ड के बाजार में आलू की आवक पूरी तरह से ठप हो जायेगी जिससे निकट भविष्य में आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस विषम परिस्थिति में राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाया जाना अपेक्षित है।
राज्य में स्थिर सरकार के गठन पर प्रसन्नता जताते हुए कार्यकारिणी समिति ने झारखण्ड में भवन नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी करने, बालू की आपूर्ति व्यवस्था सामान्य बनाने तथा कृषि शुल्क विधेयक को स्थाई रूप से समाप्त करने की सरकार से अपील की गई। यह कहा गया कि सरकार को लैंड रिफॉर्म्स की दिशा में भी ठोस पहल करनी चाहिए, इससे वृहद् स्तर पर राज्य में औद्योगिक क्रांति का उदय संभव है। चर्चाओं के क्रम में चैंबर अध्यक्ष ने जल्द ही विभागवार समस्याओं से जुडे मुद्दों पर मुख्य सचिव से मिलकर वार्ता करने की बात कही। बैठक के दौरान आज 23 अतिरिक्त उप समितियों और उनके चेयरमेन का मनोनयन भी किया गया। बताते चलें कि इस बैठक से पूर्व भी 45 उप समितियों का गठन किया गया है।
नगरउंटारी के पदाधिकारियों के आग्रह पर चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने जल्द ही पलामू जिले का दौरा करने की बात कही। यह भी कहा कि जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक चैंबर को प्रभावी बनाने के लिए वर्तमान सत्र में निरंतर प्रयासों को गति दी जायेगी। बैठक के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने संताल परगना प्रमंडल तथा अमित साहू ने नॉर्थ छोटानागपुर प्रमंडल की समस्याओं से सभा को अवगत कराया।
पूर्व के चुनाव कार्यों में संलग्न बसों का भुगतान करने में मिले सहयोग के लिए बस ऑनर्स एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने चैंबर अध्यक्ष के प्रति आभार जताया। हाल के दिनों में नये-नये तरीके से साइबर क्राइम की बढती गतिविधियों से होनेवाली कठिनाईयों से भी सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया। व्यापारियों की असुविधा को देखते हुए चैंबर द्वारा जल्द ही साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया। यह भी कहा गया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद प्रायः प्रत्येक चुनाव में प्रशासन द्वारा पंडरा बाजार की दुकानों/गोदामों का अधिग्रहण मतगणना के लिए किया जाता है। जल्द ही इस मामले में रांची उपायुक्त के साथ एक बैठक कर, मतगणना के लिए वैकल्पिक स्थान का चयन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल अग्रवाल, आस्था किरण, डॉ अभिषेक रामाधीन, मुकेश अग्रवाल, प्रवीण लोहिया, राम बांगड, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, शैलेष अग्रवाल, संजय अखौरी, पूर्व अध्यक्ष अरूण बुधिया, मनोज नरेडी, रंजीत टिबडेवाल, पवन शर्मा, किशोर मंत्री, उप समिति चेयरमेन आनंद कोठारी, प्रियांक भगत, तेजविंदर सिंह, सुरेश अग्रवाल, सीए जेपी शर्मा, महेंद्र जैन, दीनदयाल बरनवाल, सोनी मेहता, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, नीहित गाडोदिया, संजय सिंह, अमित किशोर, शषांक भारद्वाज, दिलीप शाह, शैलेंद्र सुमन, हृदयानंद कमलापुरी, शंभूनाथ सौदागर उपस्थित थे। भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा जी निधन पर दुख प्रकट करते हुए कार्यकारिणी समिति ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई।