अनुराग झारखंड डीजीपी दोबारा, अजित पीटर देवघर एसपी तीबारा

रांची: एसीबी डीजी के पद पर तैनात अनुराग गुप्ता को झारखंड डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार रात सरकार ने जारी कर दी।
वहीं, झारखंड डीजीपी के पद पर तैनात अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का एमडी बनाया गया है। अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है। इसके अलावा अंबर लकड़ा को जैप 3 का कमांडेंट बनाया गया है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद विधानसभा चुनाव से पहले अनुराग गुप्ता और अजीत पीटर डुंगडुंग दोनों को हटा दिया गया था।